Amit’s take on the prompt in Hindi- English translation available in Comments. Choose what you enjoy.
तुझे भुलाने की कोशिश में
सब कुछ भूल चुका हूँ मैं ।१।
तेरे घर की पेचीदा गलियों में
सब सपने भूल चूका हूँ मैं ।२।
मंज़िल तक पहुंचा ही नहीं
और रस्ता भूल चुका हूँ मैं ।३।
आंसू तो अब सूख चुके हैं
हाँ हँसना भूल चुका हूँ मैं ।४।
था ज़माने में कोई शख़्स अमित
अब उसको भूल चूका हूँ मैं ।५।
In response to:Reena’s Exploration Challenge #Week 54